daily physics

Responsive Advertisement

capacitance of conductor and isolated spherical conductor.

 *चालक की धारिता :-

चालक के आवेश सग्हण करने की क्षमता को चालक की धारिता कहते है | किसी वस्तु पर आवेश ,इलेक्ट्रान के आदान -प्रदान के कारण होता है | 
यदि किसी एक विलगित चालक को Q आवेश देने पर उसके विभव में वृदि v होती है तो -
Q α V 
Q =CV 
जहाँ C समानुपाती नियतांक है जिसे चालक की धारिता कहते हैं | 
C =Q/V 
अर्थात आवेश तथा विभव के अनुपात को चालक की धारिता कहते हैं | 
C एक अदीश राशि है | 
विधुत धारिता के मात्रक =
(1). M.K.S. में -कुलाम /वोल्ट 
(2). SI में -फेरडे (FERRAD )
  
NOTE :-
फैराडे(ferrade )= विधुत आवेश 
फैरड(ferrad ) =विधुत धारिता  

चालक की धारिता ,आवेश की उस मात्रा के समान होती है जो चालक के विभव मे इकाई वृदि कर दे | एक चालक विभव के निस्चित अधिकतम मान तक ही आवेश ग्रहण कर सकता है | 


*निर्भरता :-

चाकल की धारिता ,उसके आकार ,आकृति व उसके निकट अन्य चालक की उपस्थिति तथा चारो और के माधय्म पर निर्भर करती है | 



*विलगित गोलीय चालक की धारिता :-

माना एक R त्रिज्या के गोलीय चालक को Q  आवेश दिया जाता है तो उसके पृष्ठ पर उत्पन विभव V है तो -



V =KQ/R 
अतः चालक की धारिता C =Q /V =4×3.14×εR 

Post a Comment

0 Comments