आवेशन की विधियाँ
1. घर्षण (friction )
2. प्रेरण (induction )
3. चालन (conduction )
1. घर्षण वैधुतकी (frictricity electricity )
इस विधि में किसी कुचालक को घर्षण के द्वारा चालक बनाया जाता है |
2. प्रेरण द्वारा आवेशन
जब कोई आवेशित छड़ अनावेशित चालक छड़ के समीप ले जाये तो अनावेशित चालक छड़ का समीप सिरा नजदीक लायी गई छड़ का विपरीत आवेश व दुरस्त सिरा समान आवेश उत्पन करता है
|
3. चालन द्वारा आवेशन (by conduction )
जब एक अनावेशित चालक को आवेशित चालक के सम्पर्क में लाया जाता हे दोनो चालकों के मध्य आवेश बंटवारा हो जाता है और अनावेशित चालक आवेशित हो जाता है |
0 Comments