गेल्वेनोमीटर ( धारामापी ) GALVANOMETER :-
धारामापी किसी परिपथ मे प्रवाहित धारा की दिशा या विक्षेप मापता हैं |
धारामापी कई प्रकार के होते है :-
1 . चाल कुंडली धारामापी ( Moving cail )
2 . चल चुंबक धारामापी ( Moving Magent )
3 . तप्त तार धारामापी (Heating Wire )
* धारामापी को G से दर्शाया जाता हैं |
T1 _______________G_____________T1
* धारा मापी का अल्प व परिमित प्रतिरोध होता है जिसे G से दर्शाया जाता हैं |
* अमीटर ( AMMETER ) :-
यह परिपथ मे धारा का मापन करता हैं |
अमीटर द्वारा मापित पाटयाक वास्तविक पाटयाक से कम होता हैं |
Im < Iac
अमीटर को परिपथ मे सदैव श्रेणीक्रम मे सयोजित किया जाता हैं |
* आदर्श अमीटर का प्रतिरोध शून्य होता है |
* वोल्टमीटर ( voltmeter ) :-
इसकी सहायता से विभव का मापन किया जाता हैं |
वोल्ट्मीटर द्वारा मापित पाटयाक वास्तविक पाटयाक से कम होता हैं |
Vm < Va
वोल्ट्मीटर को परिपथ मे समांतर क्रम मे सयोजित किया जाता हैं |
* आदर्श वोल्ट्मीटर का प्रतिरोध अनंत होता हैं |
R = अनंत
0 Comments