* विभव प्रवणता ( POFENTIAL GRADIENT ) :-
विभवमापी के तार की इकाई लम्बाई पर होने वाला विभव पतन =
K = V/L
यदि L = 1m
K = V
* विभव प्रवणता एक अदिश राशि हैं |
* विभव प्रवणता का मात्रक =
K = V/L = VOLT/METER
* विभव प्रवणता की निर्भरता ( DEPENDENCY OF POTENTIAL GRADIENT ) :-
1. इकाई लम्बाई के प्रतिरोध पर ( R/L)
2 . प्राथमिक परिपथ मे बहने वाली धारा पर
3 . विभावमापी के तार के क्षेत्रफल पर
* विभवमापी की सुगृाहिता ( Sensitivity Of Potentiometer ) :-
अल्पतम विभव का मापन शुदता से करना विभव मापी की सुग्राहिता कहते हैं |
* विभवमापी की सुग्राहिता बढ़ाने के उपाय :-
सुग्राहिता ( sensitivity ) < 1\ विभव प्रवणता
(1). विभव प्रवणता को घटाया जाए
(2). we know that :-
↓↓↓↓K = V\ L ↑↑↑↑
विभवमापी के तार की लम्बाई बढ़ाकर
(3). प्राथमिक परिपथ मे बहने वाली धारा को घटा करे |
0 Comments