daily physics

Responsive Advertisement

MAGNET , PROPERTES OF MAGNETS & MAGNETIC FIELD

* चुम्बक :- 

प्रकृति मे पाये जाने वाला लोहे का ऐसा अयस्क जो लौह , निकल , कोबाल्ट , को अपनी और आकर्षित करता है | उसे चुम्बक कहते है | 

चुम्बक दो प्रकार का होता है | 

(1). प्राकृतिक चुम्बक    (2). कृत्रिम चुम्बक 

* चुम्बक के गुण :- 

(1 ). चुम्बक लोहा , निकल ,कोबाल्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है | 

(2 ). किसी चुम्बक को  धागे मे बांधकर स्वतंत्रतापूर्वक लटका दिया जाए तो वह सदैव उत्तर -दक्षिण दिशा मे ठहरती है जो सिरा उत्तर दिशा मे होता है उसे उत्तरी धुर्वे तथा जो सिरा दक्षिण दिशा मे होता है उसे दक्षिणी धुर्व कहते है | 

(3 ). किसी चुम्बक के सजाती धुर्वे एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते है जबकि विजातीय धुर्वे आकर्षित करते है | 

(4 ). किसी भी चुम्बक को कितने भी भागों मे विभाजित कर लिया जाए फिर भी प्रत्येक टुकड़ा अपने आप मे पूर्ण चुम्बक होता है | 

* चुम्बकीय क्षेत्र :- 

किसी चुम्बक अथवा धारावाही परिनालिका के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमे किसी चुम्बकीय सुई को लाने पर वह बल आघूर्ण का अनुभव करती है | उसे चुम्बकीय क्षेत्र कहते हैं |  

Post a Comment

0 Comments