daily physics

Responsive Advertisement

Continuous Charge distribution & types of continous charge distribution

सतत आवेश वितरण :-

आवेश का वितरण बंडलो या पैकटों के रूप में होता है | 

सतत आवेश वितरण के प्रकार :-

(1). रेखीय आवेश वितरण -यह एक विमीय वितरण होता है | 

यदि L लम्बाई की किसी छड पर q आवेश एक समान वितरित होता है तो उसे रेखीये आवेश  वितरण कहते है | 

रेखीये आवेश घनत्व =q /L 

*रेखीय आवेश  घनत्व एक अदीश राशि है | 



*मात्रक =कुलाम /मीटर 

(2). पृष्ठीय आवेश घनत्व :-

यदि किसी A क्षेत्रफल पर q आवेश एक समान रूप से वितरित होता है उस पृष्ठीय आवेश घनत्व कहते है | इस σ से दर्शाते है | 

σ = q /A  

* पृष्ठीय आवेश घनत्व(σ) एक अदिश राशि है |  

*पृष्ठीय आवेश घनत्व का मात्रक = कुलाम /मीटर²




(3). आयतन आवेश वितरण :-

यदि किसी आयतन V में एक समान आवेश q वितरित हो रहा हो तो उसे आयतन आवेश वितरण कहते है | 

आयतन आवेश वितरण  = q/v 

*आयतन आवेश वितरण एक अदिश राशि है |



सतत आवेश वितरण के  कारण विधुत क्षेत्र :-

(1). सतत आवेश वितरण को बहु संख्या में उपस्थित अवयवी आवेश अल्पाशो से निर्मित माने -

(2). आवेश अल्पाश dq के पास होने के कारण इसे हम इस एक बिंदु आवेश की तेरे मानते है | तब अल्पाश के कारण किसी बिंदु p पर विधुत क्षेत्र (कुलाम नियम से )-

dE =kdq /r²



Post a Comment

0 Comments